Success Story: 30 की उम्र में छोड़ी मोटी सैलरी वाली नौकरी, चुना अलग रास्‍ता, तीन साल में कमा ल‍िए 100 करोड़!

Date:

अहाना गौतम राजस्‍थान के एक छोटे से शहर से ताल्‍लुक रखती हैं। 30 साल की उम्र में उन्‍होंने मोटी सैलरी वाली बेहद आकर्षक नौकरी छोड़ने का बड़ा फैसला लिया था। उन्‍होंने नौकरी छोड़ने के बाद अपना स्‍टार्टअप शुरू किया। यह बेहद सफल साबित हुआ।

नई दिल्‍ली: अपना खुद का कारोबार शुरू करना कभी आसान नहीं होता है। इसमें कई तरह की चुनौतियां रहती हैं। कई लोग अपना कारोबार खड़ा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, सभी सफल नहीं होते हैं। हालांकि, ऐसे भी उदाहरण हैं जिन्होंने अपनी अच्छी-खासी तनख्वाह वाली नौकरियां छोड़ने के बाद भी सफल कंपनियां बनाई हैं। उन्‍हीं में से एक हैं अहाना गौतम। उन्‍होंने 30 साल की उम्र में नौकरी छोड़कर अपना कारोबार शुरू करने का फैसला किया। इसे अपार सफलता मिली। देखते ही देखते यह 100 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली स्टार्टअप कंपनी बन गई। आइए, यहां अहाना के बारे में जानते हैं।

अहाना राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने 2010 में IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं। वहां उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में दाखिला लेकर एमबीए की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह अमेरिका में ही नौकरी करने लगीं। हालांकि, वह हमेशा से कुछ अपना करना चाहती थीं। यही सोचकर उन्‍होंने अमेरिका से भारत आने का फैसला किया।
अहाना का करियर प्रॉक्‍टर एंड गैंबल से शुरू हुआ था। बाद में उन्‍होंने जनरल मिल्‍स और फॉक्‍स स्‍टूडियो में भी काम किया। अहाना कभी ओवरवेट हुआ करती थीं। अमेरिका में होल फूड्स स्टोर जाने के बाद उन्हें स्वस्थ भोजन के महत्व का एहसास हुआ। उन्‍होंने तभी से तय कर लिया था कि वह हेल्‍दी फूड से जुड़ा स्‍टार्टअप शुरू करेंगी।

2019 में अहाना ने अपना खुद का स्टार्टअप ‘ओपन सीक्रेट’ शुरू किया। यह स्वस्थ स्नैक्स बनाता और बेचता है। ओपन सीक्रेट बहुत सफल रहा है। तीन साल में ही यह 100 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली कंपनी बन गई। अहाना गौतम युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा हैं। वह दिखाती हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। अहाना को उनके काम के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं। वह फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30, ET 40 अंडर 40, बिजनेस टुडे 40 अंडर 40 लिस्‍ट में भी जगह बना चुकी हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Deepika Padukone Holds Daughter Dua In THESE First Pics? Truth Behind Viral AI Photos

New Delhi: Bollywood top actress Deepika Padukone has so...

India Auto Component Industry May Not Face Brunt Of US Reciprocal Tariffs: Report

New Delhi: India's auto component industry is expected to...

Dil Madharasi Title Announcement: AR Murugadoss And Sivakarthikeyan Promise High-Octane Actioner – Watch

New Delhi: The much-anticipated film Dil Madharasi, which marks...

Prateik Babbar’s Wife Priya Reacts To Not Inviting Babbar’s For Their Wedding

Mumbai: Prateik Babbar and Priya Banerjee’s intimate wedding on...