स्टार्टअप हेकाथॉन का हुआ समापन – RISE Jhansi Hackathon 1.0 Ends

Date:

स्मार्ट सिटी राइज झाँसी इन्कयूबेशन सेंटर के द्वारा आयोजित झाँसी और बुंदेलखंड का सबसे बड़ा और पहला दो दिवसीय राइज स्टार्टअप हैकाथॉन का आयोजन हुआ।महानगर के विकास में उद्यमिता प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है, जिसके अंतर्गत समस्त शहर भर के महत्वाकांक्षी स्टार्टअप की सुविधाओ के लिए झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड उत्तर प्रदेश सरकार  द्वारा राइज झाँसी इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जा है।

 

कार्यक्रम का आरम्भ १९ नवंबर को होटल नटराज सरोवर झाँसी में हुआ , जिसमें  देश के विभिन्‍न हिस्से से नव उद्यमी हिस्सा लेने आए ।उद्घाटन सत्र में नगर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, मंडलायुक्त डा. आदर्श सिंह, जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव, उपस्थित रहे।    हैकथॉन प्रतिभागियों के बीच विधायक रवि शर्मा ने उद्घाटन किया।

 

महापौर रामतीर्थ सिंघल ने इसे रोजगार देने बालों को प्रोत्साहित करने का जरिया बताया। सीईओ एवं नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि प्रदेश का अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर नगर निगम परिसर में स्थापित किया जा रहा है। यहां थ्री डी प्रिटिंग समेत हर सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। पहले दिन के पहले सत्र में विशेषज्ञों ने नव उद्यामियों को स्टार्टअप की राह में आने वाली परेशानी दूर करने के तरीके समझाए।दूसरे सत्र में विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के संग सीधा संवाद किया और साथ ही झाँसी में स्टार्टअप्स के लिए कैसे एक सस्टेनेबल इकोसिस्टम बननाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

 

 

स्मार्ट सिटी राइज झाँसी इन्क्यूबेशन सेंटर, राइज झाँसी हैकाथॉन १. ०  का मुख्य उद्देश्य शहर के युवाओं द्वारा इनोवेशन निर्मित आइडियाज की खोज करना और शहर के इनोवेशन को नयी दिशा देना है। राइज झाँसी हैकाथॉन १ .0 के इस कार्यक्रम में 100 से आधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने आईडिया को संपूर्ण भारत से आमंत्रित जूरी मेंबर्स श्रीनिवास कोंडापी स्टार्टअप इंडिया सीड फंड, नाबोमिता मजुमदार प्रेसिडेंट अवार्डी फाउंडर, आकाश शर्मा को-फाउंडर एंड सीईओ फामेर्ली, राहुल नार्वेकर फाउंडर सीईओ – द इंडिया नेटवर्क, प्रीति चौधरी, पीसी एडवाइजरी की फाउन्डर और डायरेक्टर, पंजक चावला एमएसएमई स्ट्रेटजी कंसलटेंट एंड स्टेट प्रेजिडेंट दिल्‍ली के समक्ष अपने स्टार्टअप को प्रस्तुत किया। राइज झाँसी हैका्थॉन १ .0 में प्रस्तुत किये गए सभी स्टार्टअप आइडियास का जूरी मेंबर्स ने अवलोकन किया जिसमे से बेस्ट १2 स्टार्टअप आइडियास को मंच पर सभी के समक्ष अपने आइडियास को प्रस्तुत करने का मोका मिला | 

 

 

 

जिसमें से प्रथम पुरुष्कार स्टार्टअप एबरोसा को 5१  हजार से पुरस्कृत किया गया , जिसकी फाउंडर  शिवानी बुंदेला थी उन्होंने अपना  शोध कार्य 2021 में बेर फल (भारतीय बेर) पर कोविड की पहली लहर के दौरान शुरू किया था जिनका एक उद्देश्ये  भारत की बंजर भूमि पर बड़े पैमाने पर बेर के पौधे लगाकर टिकाऊ मॉडल स्थापित करने की कोशिश करना है ।एबरोसा ने ने बुंदेलखंड में बेर के 3000 से अधिक पौधे लगाए हैं और भारत की बंजर भूमि पर 70,000 नए बेर के पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ बेर के पौधों की खेती के लिए 250 किसानों के साथ सहयोग किया है।.

 

द्वितीय पुरुष्कार स्टार्टअप्स सोल को 2१  हजार से पुरस्कृत किया गया  जिसके फाउंडर विपुल झा थे जिन्होंने इस सोच पे काम किया की भारत एक सांस्कृतिक प्राकृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत संपन्न देश है परन्तु भारत में पर्यटन को एक बहुत बड़ी समस्या के तौर पर हम देखते हैं जिसमें लोगों को यह नहीं पता होता है कि उन्हें किस मौसम में किस शहर में और किस प्रदेश में जाना है और वहां जाने के लिए किन-किन संसाधनों की आवश्यकता हो सकती है अतः उन्होंने  एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया है जिसमें वह  समय-समय पर उस जगह की स्टोरीज को अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर डालेंगे और लोगों को वहां जाने के लिए प्रेरित करेंगे इससे हमारे देश में पर्यटन बढ़े और लोगो को  जाने से पहले किन-किन संसाधनों की आवश्यकता हो सकती है उस सामान को एक जगह उपलब्ध करा कर देंगे। जिससे लोग कम से कम समय और कम से कम खर्च में अधिक से अधिक आनंद उठा सकें और वह यात्रा उनके लिए यादगार साबित हो।

 

तृतीये पुरुष्कार स्टूफिट ११  हजार से पुरुस्कृत किया गया जिसके फाउंडर सईद शुजात हैदर जाफरी थे जिन्होंने  ने अभी तक 3 जिलों में 6 स्कूल और क़रीब 2500 बच्चों के हेल्थ चेक अप किए हैं जिसमें से 50% से ऊपर विभिन्न रोग एवं विकारों में ग्रसित पाए  गए है,  जो की बहुत ही चिंताजनक विषय है और इसे भी चिंताजनक बात ये है के इन समस्याओं के बारे मे ना ही बच्चे जानते हैं , ना  ही माता-पिता और ना ही स्कूल प्रशासन  अच्छे से जानता है के बच्चे इस तरह की मेडिकल कंडीशन से पीड़ित हैं।  स्टुफिट न सिर्फ़ बच्चों की सेहत का ख्याल रख रहा है बल्की हम इस मिशन के साथ काम कर रहे है के आज के ये बच्चे आत्मिक, मानसिक एवम शारीरिक रूप से स्वस्थ हो तभी उनका प्रदर्शन हर क्षेत्र मे  उत्कृष्ट होगा और भविष्य में हम  एक  मज़बूत  और  सुदृढ़  भारत  को  विश्व  पटल  पर  सर्वोच्च स्थान पर देख सकेंगे 

 

इसके साथ ही नारी शक्ति को बढ़ावा देते हुए मिस नीलम सारंगी को पुरुस्कृत किया गया जिनके स्टार्टअप का नाम बेकार को आकार था जो ख़राब / कबाड़ के सामान से उपयोगी और सजावटी सामान बनाते हैं. इस माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के साथ साथ लोगो में जागरूकता भी बढ़ती  हैं. स्कूल,कॉलेज और सरकारी/गैर सरकारी स्थानों पर कार्यशाला का आयोजन करते हैं और बैस्ट मैनिज्मन्ट को नया आकार देते है। राइज झाँसी हैकाथॉन १.० में आये सभी प्रतिभागियो और वॉलेंटेर्स को भी सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Mahabharata Actor Saurav Gurjar Openly Threatens Ranveer Allahbadia; ‘No One Can Save Him From Me’

Mumbai: Popular YouTuber and entrepreneur Ranveer Allahbadia, widely known...

Woman Claims She Is Mother Of Elon Musks 13th Child; Billionaire Responds

New Delhi: Ashley St. Clair, an American novelist, and...

Big Reveal For Fans On Sajid Nadiadwala’s Birthday Following Sikandar Teaser

New Delhi: Producer Sajid Nadiadwala, renowned for creating cinematic...